रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के तांडव से मचे हाहाकार को लेकर सरकार के प्रवक्ता मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा था कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लौटते ही नाइट कर्फ्यू या फिर प्रदेश में लाॅक डाउन को लेकर समीक्षा की जाएगी। सीएम बघेल की आज वापसी हो चुकी है, हालांकि उन्होंने इस विषय को लेकर कोई भी बात नहीं छेड़ी है, लेकिन प्रदेश की राजधानी रायपुर, दुर्ग, मुंगेली, बेमेतरा सहित 9 जिलों में हाहाकार की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है।
विदित है कि रायपुर सहित दर्जनभर जिलों में धारा 144 प्रभावशील कर दिया गया है। यह कलेक्टर को दिए गए अधिकार के तहत हो पाया है। सरकार ने नाइट कर्फ्यू और लाॅक डाउन लगाए जाने की अनुमति नहीं दी थी, जिसकी वजह से अभी तक प्रदेश में इस पर विचार नहीं हो पाया है, लेकिन वर्तमान हालात अब सख्त निर्णय लेने के लिए मजबूर करने लगे हैं।
सरकार के प्रवक्ता और मंत्री रविन्द्र चौबे की मानें तो होली से ठीक पहले सीएम की मौजूदगी में सरकार एक समीक्षा बैठक करेगी। पूरे प्रदेश की स्थिति का आकलन किया जाएगा, जिसके बाद बहुत हद तक संभावित है कि नाइट कर्फ्यू या फिर लाॅक डाउन पर विचार कर लिया जाएगा।
बता दें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने वर्तमान हालात को ध्यान में रखते हुए राजधानी भोपाल सहित दर्जनभर जिलों में रविवार से सोमवार सुबह 7 बजे तक लाॅक डाउन का निर्णय ले लिया है। लिहाजा माना जा रहा है कि इस तरह के आंशिक लाॅक डाउन पर सीएम भूपेश बघेल भी सहमत हो सकते हैं और उसी तर्ज पर सप्ताह में एक दिन का लाॅक डाउन प्रदेश में लगाया जा सकता है।