पानीपत के बापौली थाना क्षेत्र के गांव गोयला खुर्द स्थित सरकारी सीनियर सेकेंड्री स्कूल में तीन टीचर्स द्वारा 10वीं के स्टूडेंट को स्टाफ रूम में बंद करके डंडों से पीटने का मामले सामने आया है। पीड़ित स्टूडेंट कब्बड़ी प्लेयर है और जूनियर केटेगिरी में प्रो कब्बड़ी के दो बार नेशनल ट्रायल देकर बेस्ट रेडर का सर्टिफिकेट जीत चुका है। ममेरे भाई को गाली देने का विरोध करने पर टीचर के रंजिश रखने की बात सामने आई है। आरोपी टीचर ने स्टूडेंट द्वारा एक गर्ल स्टूडेंट के बैग में गिफ्ट रखने की बात कही है। पुलिस ने तीन टीचर्स के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू की है।
गोयला खुर्द निवासी ट्रक चालक का छोटा बेटा गांव स्थित सरकारी स्कूल में 10वीं में पढ़ता है। पिता ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके साले का लड़का स्कूल में 8वीं कक्षा में एडमिशन लेने आया था। एलर्जी की दवाई के कारण लड़के के बाल सफेद हो गए। स्कूल पहुंचे साले के लड़के को देखकर एक टीचर ने भद्दा कमेंट करते हुए गाली दे दी। इसका उनके बेटे ने विरोध किया। तब टीचर ने दोनों भाइयों को स्कूल से निकाल दिया।
उनका बड़ा बेटा छोटे भाई को लेकर दोबारा स्कूल पहुंचा और टीचर के सामने ही उसे डाटा। तब टीचर ने उसे बैठा लिया। उनका बेटा कब्बडी प्लेयर है। स्कूल की टीम न होने के कारण वह दूसरे स्कूलों की टीम के साथ मैच खेलने जाता है, जिस कारण अक्सर स्कूल में अनुपस्थित रहता है। इसी बात को मुद्दा बनाकर खुंदक रखने वाले टीचर ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद वह कई दिन स्कूल नहीं गया। करीब 15 दिन बाद स्कूल पहुंचा तो टीचर ने प्रिंसिपल से परमिशन लेकर आने को कहा।
बेटा प्रिंसिपल के पास पहुंचा तो वह उसे स्टाफ रूम में ले गया। जहां पहले से दो टीचर मौजूद थे। आरोप है कि तीनों ने स्टाफ रूम बंद करके डंडों से उसकी पिटाई की। इसके बाद उसे स्कूल से निकाल दिया। बाहर आने पर अन्य टीचर ने बेटे के फोटो लिए। पूरा स्कूल इक्ट्ठा हो गया। घर आने पर पिता ने मामले की शिकायत बापौली थाना पुलिस से की। कार्रवाई न होने पर वह SP और CWC के पास पहुंचे। इसके बाद अब स्कूल इंचार्ज भोलाराम, तेजबीर और बिजेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
टीचर की पिटाई के बाद पहुंचा गया किसान आंदोलन
स्टूडेंट के पिता ने बताया कि पहली बार पिटाई के बाद उनका बेटा घर आने के बजाय किसान आंदोलन में चला गया। करीब 12 दिन वाद वह घर आया तो उन्होंने उसकी पिटाई की और दोबारा ऐसी हरकत न करने की हिदायत देकर अगले दिन स्कूल भेजा था। उसी दिन टीचर ने उसके साथ मारपीट कर दी।
कब्बड़ी के नेशनल ट्रायल में मिला है बेस्ट रेडर का सर्टिफिकेट
पिता ने बताया कि उनका बेटा बीते दो सीजन से जूनियर श्रेणी में प्रो कब्बड़ी के नेशनल ट्रायल में हिस्सा ले रहा है। उसका चयन तो नहीं हुआ लेकिन बीते सीजन के ट्रायल में उसने बेस्ट रेडर का सर्टिफिकेट प्राप्त किया है।