
नई दिल्ली। सीएम भूपेश बघेल के सलाहकार और संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी को एआईसीसी (AICC)ने राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी दी है। कांग्रेस ने राजेश तिवारी को राष्ट्रीय सचिव बनाया है। राजेश तिवारी उत्तरप्रदेश में प्रियंका गांधी के साथ सहयोगी के रुप में कार करेंगे। असम के बाद राजेश तिवारी को उत्तरप्रदेश में अहम जिम्मेदारी मिली है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी राजेश तिवारी को सौंपी गई है।
एक साधारण कार्यकर्ता को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सचिव बनाने व उत्तर प्रदेश का प्रभार देने के लिए आदरणीया श्रीमती सोनिया गांधी जी @RahulGandhi ji @priyankagandhi ji दाऊ@bhupeshbaghel ji का आभार pic.twitter.com/vjMiW2fDwo
— Rajesh Tiwari (@Rajesh_TiwariCG) March 27, 2021
राजेश तिवारी अब उत्तरप्रदेश चुनाव में भी सीएम भूपेश बघेल के प्रशिक्षण मॉडल को लागू करेंगे । बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बादभूपेश बघेल ने ट्वीट कर संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी को बधाई दी है। AICC के राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर सीएम भूपेश ने राजेश तिवारी को बधाई दी है। वहीं राजेश तिवारी ने राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर पार्टी का आभार जताया है।

बधाई राजेश भाई।
संगठन के प्रति आपकी निष्ठा आपको इस दायित्व का हकदार बनाती है। https://t.co/2GidxPLv1K— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 27, 2021
