नई दिल्ली। बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार को मतदाताओं का भारी उत्साह देखने को मिला। दोनों ही राज्यों में बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए पहुंचे। बंगाल में छिटपुट ¨हसा के बीच शाम पांच बजे तक पांच जिलों में 79.79 फीसद मतदान हुआ। मतदान संपन्न होने के निर्धारित समय शाम 6.30 तक विभिन्न बूथों पर मतदाताओं की कतारें लगी थीं, जिससे मतदान फीसद में काफी बढ़ोतरी की उम्मीद है। वहीं, चुनाव आयोग के अनुसार असम में शाम 6.52 बजे तक 72.46 फीसद मतदान हो चुका था।
बता दें कि पहले चरण में बंगाल में 30 सीटों पर जबकि असम में 47 सीटों पर मतदान हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मतदान शुरू होने से पहले ट्वीट करके लोगों से निडर होकर मतदान करने की अपील की।
बंगाल में 191 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद
बंगाल में पहले चरण में कुल 191 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 21 महिला उम्मीदवार हैं। शाम पांच बजे तक राज्य के बांकुड़ा जिले में 80.03 फीसद, झाड़ग्राम में 80.55 फीसद, पश्चिम मेदिनीपुर में 80.16 फीसद, पूर्व मेदिनीपुर में 82.42 फीसद और पुरुलिया में 77.13 फीसद वोट पड़े। 2011 व 2016 के विधानसभा चुनावों के दौरान इन पांच जिलों की 30 सीटों पर क्रमश: 86.13 फीसद व 85.50 फीसद मतदान हुआ था।
30 सीटों में से 27 पर था टीएमसी का कब्जा
2016 में बांकुड़ा की इन सीटों पर 86.5 फीसद, पुरुलिया में 83.10 फीसद, पश्चिम मेदिनीपुर में 88.18 फीसद, झाड़ग्राम में 85.41 फीसद व पूर्व मेदिनीपुर में 86.95 फीसद मतदान हुआ था। पिछले विस चुनाव में तृणमूल ने इन 30 सीटों में से 27 पर कब्जा जमाया था जबकि कांग्रेस की झोली में दो व आरएसपी के हिस्से एक सीट आई थी।
आयोग को मिलीं 627 शिकायतें
बंगाल में कुछ जगहों पर बूथों में गड़बड़ी, मतदाताओं को मारने-पीटने, डराने-धमकाने व प्रभावित करने और ईवीएम से छेड़छाड़ किए जाने की कुल 627 शिकायतें चुनाव आयोग के पास दर्ज हुईं और विभिन्न मामलों में 10 गिरफ्तारियां हुई हैं। तृणमूल कांग्रेस व भाजपा में पूरे दिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। दोनों पक्षों की तरफ से इसे लेकर चुनाव आयोग से शिकायत भी की गई।
शुक्रवार रात को गश्त कर रहे सुरक्षाकर्मियों पर फेंके बम
चुनाव वाले क्षेत्रों में शुक्रवार रात से ही हिंसा का दौर शुरू हो गया था। पूर्व मेदिनीपुर के पटाशपुर में रात को गश्त लगा रहे पुलिसकर्मियों और केंद्रीय बल के जवानों पर बम फेंके गए। इसमें पटाशपुर थाने के प्रभारी दीपक कुमार चक्रवर्ती व केंद्रीय बल का एक जवान जख्मी हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बंगाल: किस जिले में कितना मतदान
बांकुड़ा : 80.03 फीसद
झाड़ग्राम : 80.55 फीसद
पश्चिम मेदिनीपुर : 80.16 फीसद
पूर्व मेदिनीपुर : 82.42 फीसद
पुरुलिया : 77.13 फीसद
असम में भी उमड़े मतदाता
असम में भी मतदाताओं ने सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर अपने अधिकार का प्रयोग किया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, रुपोहिहट विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 83 फीसद और बारचल्ला विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 62.9 फीसद मतदान हुआ।
असम के नागांव जिले में सबसे ज्यादा वोटिंग
असम में जिलावार देखें तो नागांव जिले में सबसे अधिक 78.2 फीसद और नजीरा में सबसे कम 64 फीसद मतदान हुआ। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ जिले में जेपी नगर विधानसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला। वहीं, असम कांग्रेस के प्रमुख रिपुन बोरा ने गोहपुर जिले में अपना वोट डाला। पहले चरण में राज्य में 81.09 लाख मतदाता हैं जिनके लिए 11,573 मतदान केंद्र बनाए गए। इस चरण में 264 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।