छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) के चेयरमेन टामन सोनवानी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। खबर है कि उन्हें उनकी पत्नी के साथ उन्हें रायपुर के एम्स अस्पताल ले जाया गया है। स्वास्थय विभाग के सूत्रों के मुताबिक देर रात तक एक बार फिर 1 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिल सकते हैं। दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने भी छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ देश का ऐसा दूसरा राज्य है जहां 24 घंटे में सबसे अधिक मरीज मिले। शनिवार रात तक की स्थिति में छत्तीसगढ़ से 3162 मरीज मिले थे। महाराष्ट्र देश में नंबर वन है, शनिवार को इस राज्य से 35726 मरीज एक दिन में मिले। तीसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां 2886 मरीज मिले।
ALSO READ : छत्तीसगढ़ : पति, ससुर और सास ने किया कुछ ऐसा… कि नवविवाहिता ने कर ली आत्महत्या… तीनों गिरफ्तार…
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
India crosses a Landmark Milestone of over 6 cr (6,02,69,782) vaccine doses administered.https://t.co/NdxWcPa2dn pic.twitter.com/SODZ1RvgcS
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) March 28, 2021
7 दिनों में 121 मौतें
20 मार्च को छत्तीसगढ़ में 10 लोगों की मौत हुई थी। तब राज्य में पिछले एक साल में हुई मौत का आंकड़ा 3940 था। 7 दिन बाद अब यानी 27 मार्च की ताजा स्थिति में 24 घंटे में 11 लोगों की मौत दर्ज की गई। इन 7 दिनों में हर दिन हुई मौत को देखें तो 121 कोरोना संक्रमितों की जान गई। इस वजह से अब तक हुई कुल मौत का आंकड़ा 3940 से बढ़कर 4061 हो चुका है।
इन शहरों में एक्टिव मरीज और मौतों के आंकड़े डरा रहे
जिन जिलों में शनिवार रात तक की स्थिति में एक्टिव मरीज सबसे ज्यादा हैं उनमें दुर्ग में 6679, रायपुर में 4858, राजनांदगांव में 893, बेमेतरा में 585, बिलासपुर में 857, धमतरी में 289, सूरजपुर में 258, रायगढ़ में 218, कोरबा में 302 और सुकमा में सबसे कम 14 एक्टिव मरीज हैं।
जिन शहरों में सबसे अधिक संक्रमितों की पिछले 1 साल में मौत हुई, उनमें दुर्ग जिले में 707, राजनांदगांव में 196, बालोद में 103, रायपुर में 870, जांजगीर-चांपा में 244, बिलासपुर में 224, रायगढ़ में 327, बस्तर में 93, कांकेर में 68, बीजापुर में 28, सरगुजा में 100 लोगों की मौत हो चुकी है।
ALSO READ : दर्दनाक हादसा : टेम्पो और लॉरी के बीच जबरदस्त टक्कर… 8 लोगों की दर्दनाक मौत… 6 घायल
टीक लगने के बाद स्थिति गंभीर नहीं होगी
कोविड 19 वैैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद भी यदि कोरोना संकमण होता है तो वह मामूली होगा उतना अधिक गंभीर नहीं होगा। ये बातें जवाहर लाल नेहरू इंस्टीट्यूट पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च पुडुचेरी में हुए सेमीनार में कही गईं। छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य विभाग भी इसकी जानकारी लोगों को दे रहा है। अफसरों की तरफ से कहा गया कि वैक्सीन लगाने से सभी के शरीर में एंटीबाडी बनती है और प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत होता है। यदि वैैक्सीनेटेड व्यक्ति दोबारा संक्रमित हो भी जाएगा लेकिन उसकी स्थिति गंभीर नही हेागी, मामूली संक्रमण ही होगा। वैक्सीन की वजह से शरीर में टी सेल भी बनाता है। यह टी सेल वायरस के शरीर में प्रवेश करने के बाद हरकत में आता है और उससे लड़ता है।