कोरोना की वजह से देश में हालात दिन-प्रतिदिन बद से बदतर होते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों के भीतर देश में 62 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण की जाल में फंस गए हैं। देश के कई राज्यों की स्थिति भयावह हो चुकी है। इसमें महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, गुजरात और मध्यप्रदेश प्रथम पांच राज्यों में है। ऐसे में केंद्र के साथ ही राज्य की सरकारों की चिंता का बढ़ना बेहद स्वाभाविक है।
कोरोना की वजह से निर्मित इस भयावह स्थिति के बीच भारतीय परंपरा के बड़े त्यौहार होली का आना और उस पर पाबंदियों को लगाया जाना ना तो सरकारों को रास आ रहा है और ना ही आम जनता को, लेकिन परिस्थिति के आगे सभी नतमस्तक हो गए हैं।
इन तमाम परिस्थितियों को देखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम शिवराज ने कहा कि देश में आपात स्थिति है, ऐसे में त्यौहारों की तिलांजलि देना ज्यादा सार्थक कदम है ना कि जिद में पड़कर त्यौहारों को मनाया जाना। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही विपक्षी दल को भी आगाह किया है कि ऐसे मौकों पर राजनीति करने का भी लाभ नहीं है, उल्टे इससे नुकसान ही होता है।
जब आपात स्थिति होती है तो हमें त्योहारों को मनाने के तरीकें बदलने होते हैं। इस बार सारे त्योहारों के दौरान संयम की ज़रूरत है। मेरी अपील है लोग घरों के अंदर ही रहें। मेरी सभी राजनीतिक दलों से प्रार्थना है कि यह बयानबाजी का विषय नहीं है: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/HovR74phN2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2021