रायपुर। छत्तीसगढ़ जैसे छोटे से राज्य में एक ही दिन में 3162 लोगों का संक्रमित होना मजाक नहीं है। वहीं सप्ताहभर से ग्राफ का लगातार बढ़ते क्रम की ओर जाना भी सहज नहीं माना जा सकता। बीते साल भी जब कोरोना चरम पर था, तब भी दुर्ग जिले में बड़ी तादाद में लोग संक्रमित हो रहे थे, लेकिन इस साल राजधानी रायपुर को काफी पीछे छोड़कर तेज गति से आगे बढ़ना भी कहीं ना कहीं बड़ी चिंता का विषय है। इन तमाम बातों पर गौर करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महज एक वाक्य में प्रदेश की जनता को समझाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि ’’जान है, तो ही जहान है, क्योंकि होली तो हर साल आएगी’’।
इस एक लाइन के वाक्य के पीछे छिपे गुढ़ बात को समझने की जरुरत अब प्रदेश के लोगों को है। बात जाहिर है कि प्रदेश की स्थिति असामान्य ही नहीं, बल्कि भयावह हो चुकी है। इससे उबरने में कितना वक्त लगेगा, इसे लेकर किसी तरह की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती, लेकिन समझाइश दी जा सकती है, जिसे समझना आम नागरिकों के बस की बात है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केवल चिंता व्यक्त नहीं की है, बल्कि उन्होंने इस बात को समझाने का प्रयास किया है कि आने वाले दिनों में स्थिति और भी ज्यादा खतरनाक होने की पूरी संभावना है, जिसे देखते हुए खुद को सुरक्षित रखने का प्रयास खुद लोगों को करना है। केंद्र सरकार ने बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चला रखा है, तो संक्रमण की चपेट में आने वालों के लिए राज्य सरकार ने उपचार के इंतजाम कर रखे हैं, लेकिन इस भयावह स्थिति से निपटने के लिए फिलहाल नियमों का पालन करते रहना जरुरी है, जिसका ध्यान आम जनता को रखना होगा।