प्रदेश में कोरोना से बिगड़े हालात की वजह से राजधानी सहित दर्जनभर से ज्यादा जिलों में लाॅक डाउन लगा दिया गया है। इस लाॅक डाउन के बीच ही रविवार को होलिका दहन भी किया जाएगा। हालांकि प्रशासन ने इसमें राहत दे दी है और अब 20 लोगों को दहन में शामिल होने की अनुमति प्रदान कर दी गई है, लेकिन इस दौरान कोरोना गाइड लाइन का पालन करना भी जरूरी है।
विदित है कि मध्यप्रदेश में कोरोना ने स्थिति को भयावह कर दिया है। जिसकी वजह से राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के दर्जनभर जिलों में हर रविवार से सोमवार सुबह तक लाॅक डाउन का निर्णय लिया गया है। इसी बीच रविवार को ही होलिका दहन पड़ गया है। इसे लेकर इंदौर और भोपाल में जिला प्रशासन ने देर रात नई गाइडलाइन जारी कर दी है। अब गली-मोहल्ले में होने वाले होलिका दहन में 20-20 लोग शामिल हो सकेंगे। वहीं, इंदौर में सोमवार को धुलेंडी मनाई जाएगी। सामूहिक होली खेलने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। बात दें कि सामूहिक होली जलाने पर भोपाल और इंदौर में पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी। इसका विरोध होने पर प्रशासन ने शनिवार दे रात नई गाइडलाइन जारी की।
ज्योतिर्विदों के अनुसार 27 की अलसुबह 3.27 बजे पूर्णिमा तिथि लगेगी, जो कि दूसरे दिन अर्थात् 28 मार्च की देर रात 12.17 बजे तक रहेगी। 27 की रात 3.27 बजे भद्रा लगेगी, जो 28 मार्च की दोपहर 1.51 बजे तक रहेगी। होलिका दहन शाम को गोधूलि वेला के समय शुरू होगा। इसका मुख्य मुहूर्त प्रदोष वेला में शाम 6.49 बजे से रात 9.13 बजे तक रहेगा, जिसमें होली का पूजन एवं दहन किया जाएगा।