रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले में देश में दुसरे नंबर पर पहुंचने से प्रदेश सरकार चिंतित नज़र आ रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में बैठक आहूत की थी। जो बैठक अब शुरू हो गयी है। जानकारी मिली है की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में कोरोना के बिगड़ते हालात पर चिंता व्यक्त की है।
जानकरी है की भूपेश सरकार नाइट कर्फ्यू या आंशिक लॉकडाउन लगाने का फैसला ले सकती है। इस प्रस्ताव पर राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव के कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से व्यापारी संगठनों के साथ विचार विमर्श किया जा रहा है।