बेमेतरा:- देशभर में कोरोना की रफ्तार इतनी तेज है कि प्रत्येक स्थानों पर कोरोना के मरीज अब आसानी से मिलने लगी है।अत्यधिक खतरनाक बीमारी है ये जिसको लेकर भाजयुमों जिला महामंत्री आशीष सोनी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि होली त्यौहार मनाते समय कोरोना को ध्यान में रखे यह बीमारी बहुत फैल चुकी है होली खेलते हुए सावधानी बरतना न भूले और अपने आस पास के लोगो को भी प्रेरित करे कि होली का त्योहार सोशल डिस्टेन्स और प्रशासन के दिये दिशा निर्देश का पालन करते हुए मनाए ।
यह वक़्त सूझ बूझ और आपसी समझ के साथ रहने का है । शासन प्रशासन के ही भरोसे हमको नही रहना है , हमे अपनी समझदारी का परिचय देते हुए सुरक्षित रह कर इस त्यौहार को मनाना है व कोरोना वायरस बीमारी से बचना है।