बलरामपुर । पस्ता थाना क्षेत्र में एक सुनसान जंगल के रास्ते पर महिला और पुरुष की लाश मिली थी। इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पास्ता थाना क्षेत्र के बेदो बाथन जंगल में पति-पत्नी की हत्या कर दी गई थी। पस्ता पुलिस द्वारा दोहरे हत्या कांड को 12 घंटे के भीतर सुलझाया गया है। वारदात में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। हत्यारा कोई और नहीं दामाद और समधी निकला है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिला बलरामपुर रा.गंज के थाना पस्ता का है। दामाद को समाज के सामने उठक-बैठक कराया था, इसलिए सास-ससुर की हत्या कर दी थी।
ALSO READ : बड़ी खबर : होली खेलने से पहले हो जाये सावधान : जबरन रंग लगाने और गुब्बारा फेंकने वालो पर होगी सख्त कार्रवाई… मुखौटा पहन कर गाड़ी चलाने पर रोक… साथ ही इन दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन
जानकारी के मुताबिक दिनांक 25.03.21 के 15.00 बजे सूचना मिली की ग्राम उलिया उफिया के बेदो बथान जंगल में 02 व्यक्तियों का एक्सीडेंट हुआ हैं कि सूचना पर पस्ता पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच तस्दीक किया जो कि प्रथम दृष्टया किसी वजनी एवं धारदार हथियार से मारकर हत्या करना पाया गया था। थाना पस्ता में अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात आरोपीयों का पता तलाश किया गया जो कि संदेही नेजाम अंसारी एवं प्यारे मोहम्मद निवासी नवडीहा कुसमी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए।
जुर्म स्वीकार करते बताये कि नेजाम के पुत्र प्यारे मोहम्मद का शादी मेघुली विजय नगर निवासी रहमतुल्लाह की पुत्री मैमुन निशा से वर्ष 2020 मार्च में हुआ था। शादी के बाद से ही मृतक एवं मृतिका दोनों आरोपीयों को लडकी को ठीक से नहीं रखता हैं कहकर गाली गलौज करते थे तथा भरे समाज में उठक बैठक करवाये थे।
जिससे क्षुब्ध एवं अपमानित महसुस करते थे दिनांक 23.03.21 को मृतक रहमतुल्लाह एवं मृतिका ऐसुन निशा दोनों आरोपीयों के गांव नवडीहा गये थे जहां पर गांव वालों के सामने मृतक रहमतुल्लाह एवं मृतिका ऐसुन निशा गाली गलौज करते जुबान काट देने की धमकी दिये थे जिससे दोनो आरोपी दिनांक 24.03.21 को आरोपीगण मृतक एवं मृतिका को जान से मारने की योजना बनाये दिनांक 25.03.21 को जब मृतक एवं मृतिका दोनों नवडीहा कुसमी से वापस अपने घर विजयनगर जा रहे थे।
ALSO READ : BIG BREAKING : सीएम ने कहा… जब आपात स्थिति हो… तब त्यौहार घर पर ही मनाना चाहिए… और राजनीति नहीं होनी चाहिए
तब आरोपीगण हत्या करने के उद्देश्य से अपने वाहन कमाक CG11E0263 में गैता एवं बसूला रखकर उनका पीछा करते आये दिनांक 25.03.21 के 14:00 बजे ग्राम उलिया बेंदोबथान जंगल में रास्ता रोककर दोनों गैता एवं बसूला से मृतक और मृतिका के ऊपर ताबडतोड़ वार किये जिससे मृतक एवं मृतिका का मौके पर ही मौत हो गया आरोपीयों के द्वारा घटना में प्रयुक्त हथियार गैता एवं बसूला को 05 कि0मी0 कोदोडीपा के जंगल में फेंक दिये थे जिसे आरोपीयों के निशान देही पर जप्त किया गया है । प्रकरण में दोहरे हत्या कांड के अज्ञात आरोपीयों की संघनता से विवेचना करते हुये अपराध कायमी के महज 12 घंटे के अंदर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई गयी। आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी जाती हैं।