रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 2153 नये मरीज मिले हैं। वहीं प्रदेश में 672 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। छत्तीसगढ़ में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3.40 लाख से ज्यादा हो गयी है। जबकि 14 लोगों ने कोरोना की वजह से 24 घंटे के भीतर जान भी गंवायी है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 19 हजार 239 हो गये हैं।
दुर्ग में आज 785 नये केस आये हैं। ये राजधानी रायपुर में मिले मरीज से दोगुनी संख्या है। दुर्ग में 785 के अलावे रायपुर में 371, राजनांदगांव में 225, , बिलासपुर में 110, सरगुजा में 51, जशपुर में 39, बेमतेरा में 69, बालोद में 42, महासमुंद में 70, बलौदाबाजार में 36, कोरबा में 52, गरियाबंद में 59, सूरजपुर में 25 मरीज मिले हैं।
दुर्ग में आज 4 और रायपुर में 5 लोगों की मौत हुई है। बेमेतरा, बिलासपुर, कोरिया, सूरजपुर और कोंडांगांव में 1-1 लोगों की मौत हुई है।
आज 2,153 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 672 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 19,239 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/fResnN18Gg
— Health Department CG (@HealthCgGov) March 28, 2021