रायपुर। शनिवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को लेकर जो सरकारी आंकड़ा जारी किया गया है, उसके मुताबिक प्रदेश में 3162 नए संक्रमितों की पहचान होना बताया गया है। यह प्रदेश के लिए कोरोना काल का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं दुर्ग जिले में एक ही दिन में 1128 मरीजों का मिलना भी अब तक का सर्वाधिक है। इससे पहले केवल राजधानी रायपुर में 1100 का आंकड़ा पार हुआ था। ये आंकड़े अपने आप में इस बात के गवाह हैं कि छत्तीसगढ़ में स्थिति अब भयावह हो चुकी है।
जिस हाल में महाराष्ट्र पहुंच चुका है, छत्तीसगढ़ भी उसी राह पर चल पड़ा है। जबकि छत्तीसगढ़ की कुल आबादी महाराष्ट्र के केवल मुंबई शहर की जितनी ही है। यदि महाराष्ट्र के कुल आबादी की बात की जाए तो वह छत्तीसगढ़ से चार गुना है, लेकिन कोरोना की रफ्तार के हिसाब से गणना की जाए तो वह दिन दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ बराबरी पर खड़ा नजर आएगा।
दो राय नहीं कि सरकार कोरोना के खिलाफ लगातार नियंत्रण का प्रयास कर रही है, लेकिन जो लोग प्रभाव में आ चुके हैं आखिरकार वे सामने आएंगे ही। लेकिन कोशिश इस बात की हो रही है कि जो प्रभाव से बाहर हैं, उन्हें बचाया जा सके। जो चपेट में आ चुके हैं, किसी तरह से उनकी जान की सुरक्षा की जा सके, क्योंकि दूसरी लहर के साथ ही प्रदेश में मौतों का जो आंकड़ा सामने आ रहा है, वह सबसे ज्यादा भयावह है।