रायपुर। इस बार रंगों के त्योहार यानी होली पर धारा 144 का पहरा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस बार अपने घरो में ही होली मनाये। वहीँ अभी सार्वजनिक कार्यकर्मो पर भी रोक लगा दी गई है। साथ ही होलिका दहन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा अर्चना करने को कहा गया है।
राजधानी रायपुर में कोरोना काल में निर्दिष्ट नियमों के तहत होलिका दहन का कार्रक्रम किया गया। जहाँ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परंपरा और संस्कृति के निर्वहन के साथ लोगों ने पूजा अर्चना की।
होलिका दहन : राजधानी वासियों ने होलिका में डाली बुराइयों की आहुति… सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए की पूजा अर्चना… pic.twitter.com/3DVj3PVjE2
— grandnews.in (@grandnewsindia) March 28, 2021