बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मालगाड़ी की चपेट में आकर एक युवक का पैर कट गया। सूचना मिलने पर पीछे से आ रही दूसरी मालगाड़ी का गार्ड घायल युवक और उसके पैर को ट्रेन में लेकर स्टेशन आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में घायल ट्रेन से नीचे गिर पड़ा और गार्ड को इसका पता ही नहीं चला। जब स्टेशन पर ट्रेन पहुंची तो उसमें सिर्फ पैर था। इस पर GRP के जवान ढूंढने निकले तो पता चला कि स्थानीय लोगों ने युवक को एंबुलेंस से सिम्स भेज दिया है।
ALSO READ : बिग ब्रेकिंग : रहे सावधान… छत्तीसगढ़ में कोरोना हुआ बेकाबू… बना देश का ऐसा दूसरा राज्य जहाँ 24 घंटे में मिले सर्वाधिक मरीज… CGPSC के चेयरमेन भी संक्रमित
जानकारी के मुताबिक, गतौरा के पास शनिवार को एक युवक पटरी पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आ गया। इसके चलते उसका पैर कटकर अलग हो गया। हादसे के बाद युवक वहीं पड़ा था। जानकारी मिलने पर स्टेशन मास्टर ने पीछे से आ रही दूसरी मालगाड़ी के गार्ड को सूचना दी और घायल को बिलासपुर स्टेशन लाने के लिए कहा। इस पर गार्ड ने ट्रेन रुकवाकर घायल को ऊपर लिटाया और कटा पैर भी रख लिया।
ALSO READ : छत्तीसगढ़ : पूरा गांव हुआ कंटेंनमेंट जोन घोषित… पसरा सन्नाटा… एक हफ्ते के लिए सब कुछ बंद
घायल युवक की अभी पहचान नहीं हो सकी है
अभी ट्रेन लाल खदान के पास पहुंची ही थी कि घायल युवक फिर नीचे जा गिरा। सिग्नल देखने की चक्कर में गार्ड को इसका पता ही नहीं चला। घायल लाने की सूचना पर GRP और स्वास्थ्य कर्मचारी भी पहुंच गए, लेकिन जब ट्रेन स्टेशन पहुंची तो युवक का सिर्फ पैर था। इस पर GRP के जवान घायल युवक को तलाश करने के लिए निकले तो पता चला कि स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल युवक का नाम-पता नहीं मिल सका है।