रायपुर। सोमवार को रंग पर्व की वजह से जांच काफी कम हुई थी। जांच की संख्या महज 8283 पर आकर थम गई थी। यह सामान्य दिनों की तुलना में तीन गुना से भी कम थी। वहीं आज सुबह से दोपहर 2 बजे तक के बीच कोरोना (CORONA) की चपेट में आकर उपचार करा रहे 9 लोगों की मौत (DEATH) हो चुकी है। रायपुर की सीएमएचओ DR. मीरा बघेल ने इस बात की पुष्टि की है।
कोरोना की वजह से होने वाली मौतों को लेकर प्रशासन (ADMINISTRATION) ने चिंता व्यक्त किया है। जिस तरह के हालात प्रदेश में बने हुए हैं। जिस बड़ी तादाद में लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं और मौत उन्हें अपनी आगोश में लेता जा रहा है, अब असहज होने लगा है।
जितनी तेजी से जांच हो रही है, उस बड़ी तादाद में लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। कोरोना के इस दूसरे लहर की चपेट में आने वाले अपेक्षाकृत ज्यादा गंभीर पाए जा रहे हैं, जिसकी वजह से चिंता और भी बढ़ गई है।