होली के दिन जहां देशभर में कोरोना के साए के बीच भी रंगों की होली मनाई जा रही थी, सुरक्षा बल के जवान अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर मौत को गले लगाने निकले थे। यह पूरा वाकया महाराष्ट्र के गढ़चिरौली का है, जहां पर होली के ही दिन सुरक्षा बल के जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई।
आतंक का पर्याय माने जाने वाले अभ्यस्त पांच इनामी नक्सलियों की टोली सुरक्षा बल के जवानों की खून की होली खेलने के फिराक में थे। लेकिन सारा खेल उल्टा पड़ गया और देश के जवानों ने उन नक्सलियों के खून से होली खेली।
जिन पांच नक्सलियों को सुरक्षा बल के जवानों ने अपनी गोलियों से ढ़ेर किया है, दरअसल उन पर 43 लाख रुपए का इनाम रखा गया था। ढ़ेर हुए इन पांचों नक्सलियों ने ना केवल महाराष्ट्र, बल्कि छत्तीसगढ़, ओड़िशा और आंध्रप्रदेश में भी आतंक मचाया हुआ था।
1- रूसी राव उर्फ पवन उर्फ भास्कर मिचामी पर 25 लाख का इनाम था। यह DKSZC का मेम्बर था और गढ़चिरौली डिवीजन में इसके खिलाफ 115 गम्भीर अपराध दर्ज हैं।
2- राजू उर्फ बुद्धेसिंघ नेताम जो तिपागढ़ एलओएस का डिप्टी कमांडर था, पर 10 लाख इनाम था
3- अमर मुया कुंजाम सुकमा के जगरगुंडा एलओएस में काम कर रहा था, पर दो लाख का इनाम था । इसके खिलाफ 08 मामले दर्ज थे।
4- सुजाता उर्फ कमला उर्फ पुनिता गावड़े पर 31 मामले और 04 लाख का इनाम था।
5- अस्मिता उर्फ सुखलु टिपागढ़ एलओएस की सदस्य थी और इस पर 11 मामले और दो लाख का इनाम है।
सर्चिंग में कई हथियार और बहुत सा सामान भी बरामद हुआ है ।