रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना खतरनाक तरीके से बढ़ रहा है। आज तो मौत के आंकड़े ने अपने पूराने सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं। प्रदेश में 24 घंटे के में 29 लोगों की मौत हुई है, वहीं आज प्रदेश भर में कुल 3108 नये मरीज मिले हैं। प्रदेश में आज 987 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। प्रदेश में अब तक के कुल मरीजों की संख्या देखें तो ये आंकड़ा 3.44 लाख से ज्यादा हो गया है।
दुर्ग अभी कोरोना मरीजों के मामले में टॉप पर है। दुर्ग में 789 नये मरीज मिले हैं, वहीं रायपुर में 728 नये केस आये हैं। राजनांदगांव में 245, बेमेतरा में 200, बालोद में 114, महासमुंद में 119, बिलासपुर में 163, कोरबा में 108 नये मरीज मिले हैं।
वहीं सरगुजा में 53, सूरजपुर में 53, कवर्धा में 51, धमतरी में 78, बलौदाबाजार में 50, रायगढ़ में 69, जांजगीर में 76, नये मरीज मिले हैं।
मौत का आंकड़ा आज रायपुर में खौफनाक रहा है। राजधानी में 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हुई है। वहीं दुर्ग में 6 लोगों की जान गयी है। महासमुंद में 4, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, बिलासपुर और जशपुर में 1-1 मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल मौत का आंकड़ा 4131 हो गया है।
आज 3,108 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 987 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 3,18,436 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 22,057 है।@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/gY0yRzs3mv
— Health Department CG (@HealthCgGov) March 30, 2021