रायपुर। एक तरफ जहां प्रदेश में सख्त पाबंदियों के बीच जहां रंगोत्सव मनाया जा रहा था, तो दूसरी तरफ कोविड सेंटरों में जांच भी हो रही थी। भले ही जांच का ग्राफ होली की वजह से गिरा, फिर 8283 लोगों की कोरोना जांच की गई, वहीं सोमवार को 1423 लोगों को पाॅजिटिव पाया गया है। रंग पर्व के इस मौके पर प्रदेश के 18 लोगों ने दम भी तोड़ दिया।
राजधानी रायपुर में जहां 442 प्रकरण सामने आए हैं, तो दुर्ग में 509 लोग पाॅजिटिव मिले हैं। राहत की बात यह रही है कि सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर में आंकड़ा शून्य रहा। बिलासपुर और राजनांदगांव में पाॅजिटिव प्रकरणों की संख्या 100 के नीचे रही है।
आज 1,423 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 419 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/qCEIaWL6t1
— Health Department CG (@HealthCgGov) March 29, 2021