केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को फूड प्रॉसेसिंग इंडस्ट्री के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (PLI) योजना को अनुमति दे दी है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। जावड़ेकर ने कहा कि लाभप्रदता को बढ़ाने, भारत को फूड प्रॉसेसिंग के मामले में एक ब्रांड के रूप में तैयार करने और रोजगार के अवसरों में बढ़ोत्तरी को सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
Today PLI (Product-Linked incentive) announced for food processing industry. Decision taken to ensure remunerative prices to increase & build India brand in food processing, increasing employment potential & making it global & manufacturing champion: Union Min Prakash Javadekar pic.twitter.com/lYQ0kRA6eN
— ANI (@ANI) March 31, 2021
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने फूड प्रॉसेसिंग इंडस्ट्री के लिए पीएलआई स्कीम के तहत इंसेंटिव/सब्सिडी के रूप में 10,900 करोड़ रूपये को मंजूरी दी है।
The union cabinet today approved Rs 10,900 crores as incentive/subsidy under PLI scheme for the food processing industry: Union Minister Piyush Goyal pic.twitter.com/CUjoamB1PK
— ANI (@ANI) March 31, 2021