आपने चमड़े के, प्लास्टिक के, कपड़े के जूते जरूर पहने होगे। लेकिन इन दिनों वैश्विक मार्केट में एक ऐसे जूते की चर्चा है जो दूसरे जूतों से बेहद अलग है। क्योंकि इस जूते को नाम दिया गया है शैतान शूज। जी हां ठीक सुना आपने शैतान का जूता । ब्रुकलिन की फुटवियर कंपनी एमएससीएचएफ (MSCHF) @LilNasX ने शैतान शूज नाम का एक जूता बनाया है, जिसकी सिर्फ 666 जोड़ियां ही बनाकर रेडी की गईं हैं।
एक निश्चित नंबर में इन जूतों को तैयार करने का कंपनी @LilNasX का क्या प्लान है इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन इस जूते के मार्केट में आते ही दूसरी जूता बनाने वाली कंपनियां अब हल्ला मचा रहीं है। इन कंपनी में नामी शू मेकर नाइकी भी शामिल है। फुटवियर कंपनी नाइकी ने दावा किया है कि इस शैतान शूज को बनाने के लिए इंसान के खून का भी इस्तेमाल किया गया। इसी दावे के साथ नाइकी ने ब्रुकलीन की इस कंपनी पर केस ठोका है।
Satan shoes by @LilNasX ? pic.twitter.com/OVFsMhwsFR
— ????? ????? ??? ? (@SatanLovesYou10) March 31, 2021
एमएससीएचएफ कंपनी ने शैतान शूज 29 मार्च को लॉन्च किया था। कंपनी ने जूतों की कीमत 1018 डालर रखी है। जो कि भारतीय मुद्रा में करीब 75 हजार रुपए ही होती है। नाइकी कंपनी का दावा है कि ये शूज उनके प्रोडक्ट ‘एयर मैक्स 97’ से प्रेरित होकर तैयार किए गए ।
आखिर क्यों पड़ा है इन जूतों का नाम शैतान ?
गौरतलब है कि सोशल मीडिया में शैतान शूज को लेकर कई दावे तैर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इन जूतों पर क्रॉस का निशान उल्टा बना हुआ है। जो कि शैतान की निशानी मानी गई है। इसके अलावा पेंटाग्राम यानी पंचकोण का भी निशान है। साथ ही, बाइबल के ल्यूक 10:18 का जिक्र भी है। जिसे ईश्वर के वचन का अपमान माना जा रहा है।दावा तो ये भी किया जा रहा है कि इस जूते को बनाने वाली कंपनी के मुताबिक, इसमें इंसानी खून की एक बूंद का भी इस्तेमाल किया गया। वहीं, 666 जोड़ी की लॉन्चिंग को शैतान का चिह्न बताया जा रहा है।@LilNasX
AMAZING NEWS- जानिए दुनिया की वो रहस्यमयी किताब जिसे इंसान ने नहीं शैतान ने लिखा…और जिसने भी पढ़ा..
AMAZING NEWS- जानिए दुनिया की वो रहस्यमयी किताब जिसे इंसान ने नहीं शैतान ने लिखा…और जिसने भी पढ़ा..