रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने लगवाया वैक्सीन। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बुधवार को अपने गृह ग्राम बगिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर कोविशिल्ड वैक्सिन लगवाया और वैक्सिन लगाने वाली नर्स अनुपम लोलिना के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ की जनता से कोविड 19 के विरुद्ध लड़ाई को और तेज करने और एकजुटता के साथ मजबूती से लड़ने का आग्रह करते हुए वेक्सिनेशन के क्राइटेरिया में आने वाले सभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों से वैक्सिन लगाने की अपील की हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में विजय प्राप्ति के लिए सभी को वैक्सिन लगवाना जरूरी हैं साथ ही कोविड 19 कि गाइडलाइन 2 गज की दूरी मास्क हैं जरूरी और बार बार हाथ धोने या सेनेटाइज करने के मूल मंत्र का हम सभी को पालन करना और करवाना होगा। उन्होंने वैक्सिन को लेकर भ्रांति और लोगों द्वारा फैलाये गए भ्रम और झूठ से बचने की अपील करते हुए कोरोना को हराने वैक्सिन लगाने और अपने साथ साथ और भी लोगों को वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित करने की अपील की हैं।