बिलासपुर। न्यायधानी में होली त्योहार के बीच एक बड़े होटल में जुएं का फड़ चल रहा था। पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए होटल से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि साढ़े चार लाख बरामद किया गया है। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई है।
दरअसल, सिरगिट्टी पुलिस को पैट्रिसियंश होटल में जुआ खेले जाने की खबर मिली थी। होटल में लाखों का दाव चल रहा है। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने कार्रवाई को लेकर आदेश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और नगर पुलिस अधीक्षक ने नेतृत्व में टीम गठिक की गई।
4 लाख 55 हजार रुपये नगद रकम जब्त
सिरगिट्टी थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी को रेड कार्रवाई के लिए भेजा गया। टीम ने होटल से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 4 लाख 55 हजार रुपये नगद रकम और ताश की 52 पत्ती की जब्ती की गई। मामले में वैधानिक कार्रवाई की गई।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
इस जूंए की रेड में पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें प्रमोद अग्रवाल पिता गिरधारी लाल, निवासी चांपा, मनीष अग्रवाल पिता राधेश्याम अग्रवाल, निवासी बिल्हा, विवेक अग्रवाल पिता मदन लाल अग्रवाल, निवासी सरजू बगीचा बिलासपुर, योगेश अग्रवाल पिता सीताराम अग्रवाल, निवासी बिल्हा और सतीश अग्रवाल पिता लखन अग्रवाल निवासी चांपा शामिल है।