रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस अपने आंकड़ों से हर रोज चौंका रहा है. कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक मरीजों को कोरोना अपने आगोश में ले रहा है. 2020 से लेकर अबतक कोरोना वायरस का सबसे बड़ा आंकड़ा है. बुधवार को 4 हजार 563 कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि 28 लोगों की मौत हुई है. सितंबर 2020 में 3 हजार 852 कोरोना मरीज मिले थे, लेकिन अप्रैल में अचानक से बढ़े आंकड़े हर कोई को चौंका रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में बुधवार को 4 हजार 563 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है. जबकि 839 मरीज़ों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीज़ों की संख्या 3 लाख 19 हजार 488 है. वहीं एक्टिव मरीज़ों की संख्या 25,529 है. ये आंकड़े अबतक के सबसे बड़े आंकड़े हैं.
आज 4,563 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 839 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 3,19,488 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 25,529 है।@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/BDAb291PLr
— Health Department CG (@HealthCgGov) March 31, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर 8 राज्यों में देश के 84.73 फीसदी नए केस मिले हैं. पहले नंबर पर महाराष्ट्र, दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ और तीसरे स्थान पर कर्नाटक है. जबकि मौत के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र पहले स्थान पर है. दूसरे नंबर पंजाब का और तीसरा छत्तीसगढ़ का है. स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है.
Maharashtra, Chhattisgarh, Karnataka, Kerala, TN, Gujarat, Punjab and MP report high Daily New Cases; account for 84.73% of the new cases registered in the last 24 hours (53,480).https://t.co/UljSL4iwfN pic.twitter.com/G0VZgY9BN4
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) March 31, 2021