बेमेतरा:- साजा विकासखण्ड के ग्राम अकलवारा में बीते दिनों स्थानीय ग्रामीण मछली पकड़ने के लिए कोरोना सम्बन्धित प्रशासनिक दिशा-निर्देश की अवहेलना करते देखे गए।जिसमे स्थानीय तालाब पर सैकड़ो की तादाद में बच्चे, बूढ़े, जवान शामिल होकर मछली पकड़ते हुए कोरोना महामारी को हल्के में लेते दिखाई दिए।इस दौरान न किसी के चेहरे पर मास्क था न कोई शारिरिक दूरी ऊपर से तालाब में उतरकर मछली के लालच में अपनी जान से ग्रामीण खिलवाड़ करते देखे गए।जिसमे स्थानीय सरपंच की भी जिम्मेदार माना जायेगा,क्योंकि ज़रा सी लापरवाही से गाँव मे कोरोना का संक्रमण होता है, तो गाँव का मुखिया ही जिम्मेदार माना जायेगा।क्योंकि वे चाहते तो भीड़ को समझाइश देकर ऐसे घटनाक्रम को रोक सकते थे।वही इस घटनाक्रम को कई राहगीरों ने अपने मोबाइल पर कैद किया और सोशल मिडिया पर कोरोना काल के दूसरे भीषण दौर में स्थानीय प्रशासन की लापरवाही को लेकर कटाक्ष भी किया।जो कि चिंताजनक है।