अमेरिकन वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म YouTube जल्द एक नया फीचर लॉन्च कर सकती है। जिसकी मदद से यूजर्स YouTube पर मिले डिसलाइन को हाइड कर सकेंगे। दरअसल YouTube कंपनी वीडियो क्रिएटर्स को हतोत्साहित होने से बचाने के लिए एक नये फीचर्स पर काम कर रही है, जिससे चरणबद्ध योजना के तहत वीडियो को डिसलाइन करने की मुहिम को रोका जा सकेगा। दरअसल कुछ लोग जानबूझकर क्रिएटर्स और चैनल के वीडियो की रेटिंग को गिराने का काम करते हैं। इसमें कई तरह के राजनीतिक संगठन भी शामिल होते हैं, जो अपने विरोधियों के YouTube वीडियो को जानबूझकर डिसलाइन करने का काम करते हैं।
The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक टारगेटेड हमलों को रोकने के लिए कंपनी नये फीचर पर काम कर रही है। बता दें के मौजूदा वक्त में YouTube के लाइक और डिसलाइक क्रिएटर्स के पेज पर साफ नजर आते हैं। लेकिन जल्द ही केवल लाइक बटन को ही पब्लिकली देखा जा सकेगा। कंपनी ने एक सपोर्ट पेज के हवाले से कहा है कि रिसर्च से मालूम चला है कि YouTube के डिसलाइक बटन का वीडियो क्रिएटर्स पर निगेटिव इंपैक्ट होता है। कंपनी ने YouTube में लाइक और डिसलाइन बटन को यूजर्स फीडबैक के तहत रोलआउट किया था, जिससे क्रिएटर्स को नये वीडियो को लोगों की डिमांड के हिसाब से बनाने में मदद मिल सके। लेकिन पिछले कुछ वक्त में इसका गलत इस्तेमाल किया गया। इसके चलते कंपनी ने डिसलाइक बटन को हाइड करने का ऑप्शन देने जा रही है।
Instagram लाएगा हाइड फीचर
YouTube की तरह ही फोटो शेयरिंग एप्लीकेशन Instagram एक फीचर्स पर काम कर रही है, जिससे फोटो पर मिलने वाले लाइक बटन की संख्या को हाइड किया जा सके। हालांकि अभी तक कंफर्म नहीं है कि आखिर Instagram का हाइड फीचर कैसे काम करेगा।