जर्मन कंपनी फॉक्सवैगन ने आज भारत में अपनी T-Roc को दोबारा से लॉन्च कर दिया है, बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस कार की कीमत 21.35 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी की वेबसाइट पर 50,000 रुपये की बुकिंग राशि पर बुक कर सकते हैं। कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए नए मॉडल की कीमत में पुराने यानी 2020 मॉडल की तुलना में करीब 1.36 लाख रुपये की वृद्धि देखी गई है।
T-Roc की महज 2,500-यूनिट को होमोलोगेशन नियम के माध्यम से सीबीयू रूट के रूप में भारत में ब्रिकी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस एसयूवी को सीमित मात्रा में आयात किया जाएगा। हालांकि फॉक्सवैगन इंडिया ने इसकी आयात होने वाली सटीक यूनिट की घोषणा नहीं की है। बतौर फीचर्स इस कार में पैनोरमिक सनरूफ, 17 इंच के एलॉय व्हील, एलईडी हेडलैम्प, डीआरएल और टेल लैंप, लैदर की सीटें और टिगुआन ऑलस्पेस से शुरुआत करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। इसके साथ ही इसकी सुरक्षा सुविधाओं में छह एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, ईएसपी दिए गए हैं। जानकारी के लिए बता दें,T-Roc को कंपनी छह रंग विकल्प पांच डुअल टोन और एक सिंगल टोन शेड में उपलब्ध कराएगी।