रायपुर। धान नीलामी के लिए प्राप्त दामों पर चर्चा के लिए गुरुवार को मंत्रीमंडलीय उपसमिति की बैठक बुलाई गई थी। बैठक के बाद समिति ने यह फैसला लिया है कि अब पतले धान की भी निलामी की जाएगी। बता दें कि अभी तक मोटे धान की ही नीलामी की जाती थी। बैठक में मंत्री उमेश पटेल, मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।
बता दें कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के बीच सेंट्रल पुल से धान खरीदी को लेकर तकरार लगातार जारी है। सेंट्रल पुल से 60 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी के लिए सीएम भूपेश बघेल केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन अभी तक केवल 24 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की अनुमति मिली है। अंतत: प्रदेश सरकार ने किसानों से खरीदे गए धान को निलाम करने का फैसला लिया है।