रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम में धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। 1 लेकर 3 अप्रैल तक लगातार कई विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा करेंगे। इस बीच सीएम बघेल ने सोशल मीडिया के जरिए असम में कांग्रेस की जीत का दावा किया। सीएम बघेल ने कहा कि जैसे छग विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के शीर्षद्वय मुगालते में थे, असम में भी वही हाल है और उनकी चेतना परिणाम के साथ ही खुलेगी।
बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल पर पार्टी आलाकमान ने भरोसा व्यक्त किया है और उन्हें असम चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है। तब से अब तक सीएम बघेल कई खेप का दौरा और प्रचार असम में कर चुके हैं। उनका यह प्रचार अभियान फिलहाल 3 अप्रैल तक जारी रहेगा। इस बीच कांग्रेस और भाजपा के बीच प्रचार के साथ ही जुबानी जंग भी जोरदार तरीके से जारी है।
सीएम बघेल ने असम में 100 से ज्यादा सीट जीतने का दावा किया है। अपने ट्वीट में सीएम बघेल ने लिखा- मुझे लगता है कि असम में भाजपा के लिए 100+ सीट का दावा भी अमित शाह के #Oversight का नतीजा है। कांग्रेस गठबंधन 100+ सीट के साथ सरकार बनाने जा रही है।
मुझे लगता है कि असम में भाजपा के लिए 100+ सीट का दावा भी अमित शाह जी के #Oversight का नतीजा है।
कांग्रेस गठबंधन 100+ सीट के साथ सरकार बनाने जा रहा है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 1, 2021