देश में आज से तीसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरु हो गया है। तीसरे चरण की खास बात यह है कि अब देशभर के सभी राज्यों में आज से 45 पार हर शख्स को वैक्सीन लगाया जाएगा। इसके लिए किसी डाॅक्टर के प्रमाणीकरण या फिर पूर्व की बीमारियों का रिफरेंस देने की आवश्यकता नहीं होगी। केवल आधार कार्ड या फिर अन्य कोई भी फोटोयुक्त प्रमाण पत्र लेकर वैक्सीनेशन का लाभ लिया जा सकता है।
आज से शुरु हुए वैक्सीनेशन में 45 से ज्यादा उम्र वाले यानी 1 जनवरी 1977 से पहले जन्मे सभी लोगों को वैक्सीनेट करने की तैयारी है। सरकार का कहना है कि कोविड-19 की वजह से हुई मौतों में इस उम्र वर्ग की हिस्सेदारी 90 प्रतिशत रही है। इस वजह से इस एज ग्रुप को वैक्सीनेट करना बेहद जरूरी है। सरकार ने देश में बन रही कोरोना वैक्सीन की विदेशों को सप्लाई रोक दी है, ताकि घरेलू जरूरतों को पूरा किया जा सके।
इन बातों का रखना होगा ख्याल
नई दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डाॅ. रणदीप गुलेरिया ने वैक्सीनेशन के लिए जाने से पहले लोगों को आगाह किया है और ख्याल रखने कहा है। डाॅ. गुलेरिया के मुताबिक ऐसे लोग जो कोरोना की चपेट में हैं, उन्हें ठीक होने के बाद कम से कम 4 सप्ताह तक इंतजार करना चाहिए। दूसरे जो स्वस्थ हैं, पर्याप्त नाश्ता लेकर वैक्सीन के लिए जाएं। यदि किसी तरह की सर्दी, खांसी, बुखार या फिर शारीरिक कमजोरी की शिकायत हो, तो वैक्सीन ना कराएं।
आधे घंटे इंतजार करें
डाॅ. गुलेरिया ने कहा है कि वैक्सीन लगते ही तत्काल वहां से ना जाएं, बल्कि कम से कम आधे घंटे वैक्सीन केंद्र पर ही इंतजार करें। ताकि यदि किसी तरह की परेशानी हो, तो आपको मदद मिल सके। वहीं यदि बुखार आ जाए, सूजन हो जाए, तो इससे घबराने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है, यह सामान्य है।
आॅनलाइन ही होगा रजिस्टेªशन
45 पार सभी लोगों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि रजिस्ट्रेशन केवल आॅनलाइन ही होगा। इसके लिए को-विन प्लेटफार्म दिया गया है, जिसमें मोबाइल के जरिए ओटीपी जनरेट किया जा सकता। वहीं एक मोबाइल से चार लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता।