रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर किस कदर घातक है, इसका अंदाजा बीते दो दिनों में सामने आए आंकड़ों से हो गया होगा। मंगलवार को जहां 3 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हुए, तो 29 लोगों की मौत दर्ज की गई। अभी 24 घंटे बीता ही था कि साढ़े 4 हजार से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ गए और 39 लोगों की मौत दर्ज की गई। महज इन दो दिनों के आंकड़ों से समझा जा सकता है प्रदेश में कोरोना की व्यापकता कितनी है और किस गति से यह लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है।
सामने आ रहे इन आंकड़ों के बाद अस्पतालों की स्थिति का आकलन किया जाए, तो वह भी बुरी स्थिति में आ चुका है। सरकारी अस्पताल लगभग फुल हो चुके हैं, क्योंकि एक्टिव मरीजों की संख्या जो महज 15 दिन पहले तक करीब 4 हजार थी, वह सीधे 25 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है। ऐसे में यदि उपचार की आवश्यकता होगी, तो गरीब हो या फिर समर्थ निजी अस्पतालों की तरफ ही जाना होगा, जहां पर कोरोना उपचार के लिए कम से कम 1.5 लाख का खर्चा तय है। इन तमाम उलझनों से बचने के लिए खुद को सुरक्षात्मक तरीका अपनाने की जरुरत है। पूर्व में जिन नियमों का पूरी सतर्कता से पालन किया गया है, उसमें निरंतरता की आवश्यकता है।
GRAND NEWS अपने सभी सुधि पाठकों से बार-बार अनुरोध करता है कि सबसे पहले आप खुद को सुरक्षित करें, अपने परिवार को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक नियमों का पालन कराए और साथ ही अपने आसपास के लोगों के लोगों से भी अपील करें कि उनके खुद के सुरक्षित रहने से ही वे अपने और दूसरों की मदद कर सकते हैं।