रायपुर। प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते प्रसार को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सभी पात्र लोगों से कोरोना का टीका लगाए जाने की अपील की गई है। आप सभी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के बन्धुओं से अनुरोध है कि कोविड-19 से संक्रमण से बचाव हेतु सभी अपेक्षित सावधानियां बरतनें के साथ ही कोरोना से बचाव हेतु पात्रता अनुसार टीका अवश्य लगवाएं। साथ ही अपने मीडिया संस्थान के कर्मचारियों को भी फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने नियमित रूप से मास्क लगाने, सेनेटाईजर का उपयोग करने के साथ ही टीकाकरण अवश्य करवाने हेतु प्रेरित करें।
ALSO READ : BIG BREAKING : ASI की मौत… दो बार वैक्सीन लगने के बाद भी कोरोना से थे संक्रमित… मचा हड़कंप
कोरोना संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण हेतु यह आवश्यक है कि राज्य में आम जनता न केवल कोरोना संक्रमण के दुष्परिणाम के प्रति सतर्क रहे, बल्कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा किए जा रहे विभिन्न उपायों एवं कार्यक्रमों के प्रति जागरूक होकर अपना बचाव कर सकें। कोरोना से बचाव एवं टीकाकरण हेतु न केवल शासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं, बल्कि विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा भी इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है। कोरोना के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने में मीडिया संस्थानों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है।
ALSO READ : CG BIG BREAKING : राज्य सरकार का बड़ा फैसला… मंत्रालय, सचिवालय और दूसरे विभागों में 50 प्रतिशत कर्मचारी ही होंगे उपस्थित… आदेश जारी
आप सभी से अनुरोध है कि आम जन को कोरोना के प्रति जागरूक करने एवं कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण को बढ़ावा देने में सार्थक योगदान प्रदान करते हुए राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर संचालित टीकाकरण एवं कोरोना नियंत्रण हेतु किए जा रहे प्रयासों को अपने समाचार माध्यम में उचित स्थान देते हुए लोगों को जागरूक करने में विशेष योगदान देंगे। आशा है आप सभी के सहयोग से छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान एक जनांदोलन का रूप ले सकेगा जो कोरोना संक्रमण के रोकथाम की दिशा में बेहद प्रभावी होगा।