रायपुर। प्रदेश में कोरोना का खतरा लगतारा बढ़ता जा रहा है। रोजाना हजारों की तादात में संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीँ कुछ जिलों में हालात बद से बद्तर होते नजर आ रहे है। छत्तीसगढ़ में आज 4,617 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई और 1007 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
प्रदेश में आज कुल 25 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवाई है। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 3,20,613 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 28,987 है। वहीँ रायपुर में 1327 और दुर्ग में 996 मरीजों की पुष्टि चिंताजनक है। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आकड़े एक बार फिर लॉकडाउन की ओर इसारा कर रहे है। हालाँकि राज्य सरकार लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है। कोरोना की स्तिथि को देखते हुए बड़े फैसले लिए जा सकते है।
इन जिलों से मिले इतने संक्रमित
आज 4,617 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 1007 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 3,20,613 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 28,987 है।@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/7iKTpSU2v9
— Health Department CG (@HealthCgGov) April 1, 2021