बेरला:- बेरला तहसील के ग्राम मनियारी व खम्हरिया-एम क्षेत्र में स्थित खेत मे आगजनी की खबरे प्रकाश में आ रही है।जिसमे लगभग 5 एकड़ में लगे गेहूं फसल खराब होने की संभावना जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम मनियारी एवं खम्हरिया एम के बीच सड़क किनारे स्थित स्थानीय किसान रनउ साहू, बेनुराम साहू एवं भागवत साहू के खेतो में अचानक अचानक गेहूं की फसल में किसी कारणवश आग लग गया।जिसको कुछ ग्रामीणों द्वारा देखे जाने पर बड़ी मशक्कत कर आग को बुझाया गया।इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फसल में लगी की लपटों को आग की पेड़ की डालियों से पीट-पीट कर बुझाया गया।बताया जा रहा था कि अगर आगर आग न बुझाया गया होता तो क्षेत्र में जितने खेत मे गेहूं की फसल है। वह आग की चपेट में आ जाते।आग से जलने के बाद जलने वाले फसल काली राख में तब्दील हो गया है। वही किसानो के चेहरे मायूस एवं दुखी नजर आए और वही आग को बुझाने के बाद प्रभावित किसानों द्वारा साजा थाना को सूचित कर रिपोर्ट दर्ज कर दिया गया है।जिसमे मामले की आगजनी जांच-विवेचना कर नुकसान एवं कारण की जानकारी जुटाई जाएगी।बरहहाल उक्त प्रभावित किसानों ने शासन-प्रशासन ने मदद की गुहार लगाई कि उन्हें फसल खराब होने की क्षतिपूर्ति प्रदान की जाएं।