साजा:- साजा नगर व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों ने साजा तहसीलदार को ज्ञापन सौंप दुकानें संचालित करने संबधी सुझाव साझा किये। ज्ञापन मे शराब दुकान को बंद करने और उसके आसपास चल रहे मांस,मटन ,चखना की दुकानें भी बन्द करने की मांग की गयी है।
व्यापारियों को किया गया आश्वस्त
साजा के व्यापारी संगठन ने अपनी मांग के संबंध अधिकारियों से चर्चा की अधिकारियों ने अपने जवाब में आश्वस्त किया है की आने वाले एएक दो दिनों में दुकानें संचालित करने के लिए कोई रास्ता निकाला जायेगा।
नही मिला साजा की किसी जनप्रतिनिधिओं साथ
साजा के किसी भी पार्टी के जनप्रतिनिधियों ने लॉकडाउन के विषय में व्यापारी के साथ खड़े होने पर रुचि नही दिखाई है, समस्त व्यापारीगणों मे जनप्रतिनिधियों के लिए रोष देखा जा रहा। व्यापारी वर्ग का कहना है की विषम परिस्थितियों में जनप्रतिनिधियों का साथ नही मिलेगा तो कब मिलेगा।
ये शामिल हुए
संगठन की ओर से प्रतिनिधियों की टीम में राकेश गुप्ता, विक्की जायसवाल, रामअवतार वर्मा, दीपक शर्मा, मनोज शर्मा, वीरेंद्र पटेल, मुकेश वोहरा, मुकेश जैन कमल सिंह राजपूत, ओमप्रकाश गुप्ता,आदि शामिल हुए प्रशासन की ओर से एसपी-दिव्यांग पटेल, ब्लॉक मेडिकल अधिकारी- अश्वनी कुमार वर्मा, तहसीलदार – तार सिंह खरे, नायाब तहसीलदार -चन्द्रशेखर चंद्राकर,आदि शामिल हुए।