मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सुदामानगर में एक वारदात ने लोगों को चौंका दिया। यहां किराना व्यापारी ने अपने पूरे परिवार की हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या कर ली। पलिया कॉलोनी में किराना व्यापारी ने पहले अपनी पत्नी और 12 साल के बेटे और 10 साल की बेटी की हत्या की । इसके बाद खुद फांसी पर झूल गया । जब स्थानीय लोगों को घर में कोई चहल-पहल नहीं दिखी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घर के दरवाजे को तोड़कर अंदर दाखिल हुई।
अंदर घुसते ही सभी के होश उड़ गए। क्योंकि कमरे में खून से लथपथ तीन लोगों के शव पड़े थे। जिसमे से मां,बेटा और बेटी अलग अलग बिस्तर पर पड़े थे।वहीं दूसरे कमरे में किराना व्यापारी फांसी के फंदे पर झूल रहा था।
पुलिस ने मौके पर तफ्तीश की शुरु
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक ने एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वाड मौके पर बुलाया । हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है लेकिन कई सवाल इस हत्या से उठ रहे हैं । किराना व्यापारी ने बेटा बेटी और पत्नी की पहले हत्या की और फिर खुद सुसाइड कर लिया, हालांकि पुलिस और आसपास के लोग कुछ भी नहीं कह रहे हैं।
पूरे इलाके में फैला सन्नाटा
सुदामानगर कॉलोनी में हुए इस दर्दनाक घटनाक्रम से इलाके के लोग सदमे में है । आखिर किराना की दुकान चलाने वाले व्यापारी ने ऐसी क्या वजह रही कि पहले अपने पूरे परिवार को खत्म किया और फिर खुद भी फांसी पर झूल गया । पुलिस सारे पहलुओं पर जांच करने की बात कह रही है । आसपास के लोगों में इस बात को लेकर चर्चा हैं कि आखिर व्यापारी ने अपनी 12 साल की बेटी और 10 साल की बेटे का भी गला रेत कर हत्या क्यों की । अब इस पूरे घटनाक्रम के पीछे क्या कारण रहे,, इसका खुलासा तो पुलिस जांच में ही होगा । लेकिन इस घटनाक्रम ने कई सवाल लोगों के दिमाग में पैदा कर दिए हैं,, लोग यह सोचने पर भी मजबूर हैं की क्या इस तरह से कोई भी अपने मासूम बच्चों की हत्या भी कर सकता है ।
ALSO READ- आतंक का पर्याय बना कोरोना… एक साथ 26 डाॅक्टर पाॅजिटिव… जानिए पूरा हाल