रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (RAIPUR) में बीते सालभर कोरोना का तांडव निरंतरता के साथ जारी है। बीच में कुछ दिनों तक स्थिति सामान्य होने की कोशिश में थी, लेकिन दूसरी लहर के बाद से हालात फिर से बेकाबू हो गए हैं। केवल राजधानी ही नहीं, बल्कि प्रदेश के कई जिलों में हालात बुरी तरह से बिगड़ गए हैं। जिसकी वजह से मुख्य सचिव (CHIEF SECRETARY) अमिताभ जैन ने गुरुवार को सभी जिलों के कलेक्टरों को स्पष्ट कह दिया है कि परिस्थितियों के अनुरूप लाॅक डाउन (LOCK DOWN) किए जाने की पूरी छूट होगी।
READ MORE : BIG BREAKING : छग में लाॅक डाउन का पहला आदेश जारी… पढ़िए पूरी खबर
इस बीच राजधानी रायपुर के कलेक्टर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और निगम आयुक्त की संयुक्त टीम रायपुर की सड़कों पर उतरी। उन्होंने शहर के कई प्रमुख हिस्सों का नजरी आकलन किया और सख्तीपूर्ण आदेश भी दिए। वहीं कलेक्टर रायपुर डाॅ. एस भारतीदासन ने रायपुर के नागरिकों से अपील (APPEAL) की है कि कोरोना की जंग में नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें। 45 पार के सभी लोग वैक्सीनेशन (VACCINATION) कराए और अपने करीबियों को भी प्रेरित करें, ताकि सुरक्षा के जाल को प्रसारित किया जा सके।
READ MORE : BIG BREAKING : राजधानी सहित प्रदेश के… कई जिलों में… कल से लाॅक डाउन के आसार… ऐसी हो सकती है रणनीति
कलेक्टर रायपुर ने यह भी कहा है कि लोगों को भयभीत होने की जरुरत नहीं है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इसके लगने से लोगों को लाभ ही होगा। किसी तरह से भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है।
https://youtu.be/TsmUfFGPsPQ