रायपुर। राजधानी रायपुर सहित प्रदेशभर में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है। हर दिन नए संक्रमितों की तादाद बढ़कर सामने आ रही है, तो प्रदेशभर के अस्पतालों में एक बार फिर से कोरोना मरीजों की बाढ़ आ गई है। ऐसे में मुख्य सचिव अभिताभ जैन ने सभी जिलों के कलेक्टर्स और पुलिस कप्तानों के साथ निगम आयुक्तों को नियंत्रण की दिशा में कारगर कदम उठाने के लिए FREE HAND दे दिया है।
मुख्य सचिव (CHIEF SECRETARY) के निर्देश के बाद गुरुवार को राजधानी रायपुर की सड़कों पर कलेक्टर, एसपी और नगर निगम आयुक्त कंटेनमेंट जोन व बाजारों की जांच करने निकले। जांच के दौरान जयस्तंभ चैक पर भारत पेट्रोलियम के अहमद जी पेट्रोल पंप को सील कर दिया। पेट्रोल पंप को सील करने के साथ ही कलेक्टर के निर्देश पर जयस्तंभ चैक पर कारोबार करने वाले पांच कारोबारियों का चालान भी काटा गया। गुरुवार को कलेक्टर ने गोल बाजार के कारोबारियों को नियमों का पालन करने की समझाइश दी और नियम का पालन नहीं करने वालों पर शुक्रवार से सख्ती बरतने का निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को जारी किया है।
READ MORE : BIG BREAKING : राजधानी सहित प्रदेश के… कई जिलों में… कल से लाॅक डाउन के आसार… ऐसी हो सकती है रणनीति
गोल बाजार की जांच करने के अलावा रायपुर के लगभग 17 कंटेनमेंट जोन का बारी-बारी से कलेक्टर, एसएसपी और नगर निगम आयुक्त ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कंटेनमेंट की चैकसी में लगे विभागीय अधिकारियों को सख्ती करने का निर्देश भी दिया है।