रायपुर। देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में कोरोना को पूरे एक साल (ONE YEAR) हो चुके हैं। बेकाबू होते हालात की वजह से देश में पहली बार लाॅक डाउन (LOCK DOWN) 23 मार्च 2020 को लागू किया, जो जून तक चलता रहा। उसके बाद भी छत्तीसगढ़ में कलेक्टरों के माध्यम से लाॅक डाउन को जारी रखा गया था। उस दौर में लोगों को किस तरह से आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा था, सरकार की आर्थिक स्थिति किस कदर चौपट हुई थी, उसे याद करना भी किसी दुःखद घटना या बुरे सपने से कम नहीं है, लेकिन आज एक बार फिर छत्तीसगढ़ उसी दौर में लौट आया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार एक ही बात दोहराते रहे कि वे लाॅक डाउन के पक्षधर नहीं है, क्योंकि इससे आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, लोगों का रोजगार छिन जाता है। पर बिगड़े हुए हालात को देखकर सीएम बघेल को भी परिस्थितियों से समझौता करते हुए जिलों में परिस्थितियों के आधार पर लाॅक डाउन लगाने के लिए कलेक्टरों को जिम्मा देना पड़ गया।
READ MORE : LOCK DOWN : दुर्ग सप्ताहभर के लिए लाॅक डाउन… कलेक्टर ने जारी किया आदेश
आलम यह है कि प्रदेश के दो जिलों बेमेतरा और दुर्ग में लाॅक डाउन की घोषणा भी हो चुकी है। अब राजधानी रायपुर, न्यायधानी बिलासपुर और संस्कारधानी राजनांदगांव में भी लाॅक डाउन की घोषणा हो जाए, तो अतिश्योक्ति नहीं होगी, क्योंकि यहां पर हालात बदतर स्थिति में पहुंच चुके हैं।
प्रदेश में बीते दो दिनों से संक्रमण की चपेट में आने वालों की संख्या 45 सौ के पार हो रही है, तो बीते चार दिनों से प्रदेश में मरने वालों की संख्या 25 के नीचे जाने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में प्रदेश के पौने तीन करोड़ लोगों को सुरक्षित रखने की बड़ी जिम्मेदारी सरकार की है।
READ MORE : BIG NEWS : प्रदेश में हालात चिंताजनक… सीएम के निर्देश पर… स्वास्थ्य मंत्री ले रहे… आपात बैठक… लाॅक डाउन पर निर्णय संभावित
पखवाड़ेभर पहले तक प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या महज 2500 थी, जो 15 दिनों के भीतर सीधे 28 हजार के पार हो चुकी है और आज रात के बाद यह आंकड़ा 30 हजार के पार हो जाएगा।
खुद को सुरक्षित रखें
इस बिगड़े हुए हालात में प्रत्येक नागरिक की अपनी जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी का सख्ती से निर्वहन करना भी बड़ी जवाबदेही है, जिसे लोगों को समझने की जरुरत है। आप यदि सुरक्षित हैं, तो परिवार सुरक्षित रहेगा, आपका मोहल्ला या काॅलोनी सुरक्षित होगा, तो शहर, जिला और पूरा प्रदेश सुरक्षा के घेरे में आ जाएगा।
मास्क पहला सुरक्षा कवच
इस कोरोना महामारी के दौर में माॅस्क सबसे बड़ा कवच है। प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन जारी है, जिसका लाभ पात्र लोग तत्काल उठा सकते हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा कि वैक्सीन भी तभी काम करेगा, जब आप खुद को सुरक्षित रखने के सभी नियमों का पालन करते रहेंगे।
हाथ धोना ना भूलें
कोरोना वायरस नाक और मुंह के जरिए ही शरीर में प्रवेश करता है, लिहाजा जरुरी है कि आपका हाथ स्वच्छ रहे। इसलिए लगातार साबुन से हाथ धोना जरुरी है और सेनेटाइज करना आवश्यक है।