रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्थिति अब असामान्य हो चुकी है। बीते दो दिनों से 4500 पार नए कोरोना संक्रमितों का मिलना, राजधानी रायपुर और दुर्ग के साथ ही प्रमुख जिलों में एक बारगी संक्रमण का बढ़ना शासन और प्रशासन के लिए चिंता का सबब बन गया है। गुरुवार को जहां मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर्स की बैठक ली है और उन्हें लाॅक डाउन जैसे सख्त निर्णय के लिए फ्री हैंड दे दिया है, तो अब आपात स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बड़ी बैठक ले रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिगड़ते हालात को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने विभागीय अफसरों के साथ ही अन्य आला अफसरों की बैठक बुलाई है। प्रदेश के दो जिलों बेमेतरा और दुर्ग में लाॅक डाउन की घोषणा हो चुकी है। बेमेतरा में तत्काल प्रभाव से लाॅक डाउन को अमल में लाया गया है, वहीं दुर्ग में लाॅक डाउन 6 अप्रैल से प्रभावशील होगा।
दूसरी तरफ राजधानी में बिगड़ी स्थिति के मद्देनजर कलेक्टर एस भारतीदासन और एसएसपी डाॅ. अजय यादव सड़क पर उतर चुके हैं। वहीं उन्होंने बड़ी अपील भी राजधानी के लोगों से की है।
स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा ली जा रही इस बड़ी बैठक के लेकर संभावना व्यक्त की जा रही है कि प्रदेश की राजधानी सहित अन्य जिलों में भी जल्द ही लाॅक डाउन का ऐलान किया जा सकता है।