महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेज रफ्तार से बढ़ रहा है। कोरोना के बेकाबू हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने भी सख्ती बढ़ा दी है। वहीं, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में संक्रमण की स्थिति को लेकर शुक्रवार की शाम राज्य की जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीधे तौर पर जनता को अल्टीमेटम दिया कि अगर लापरवाही ऐसे ही जारी रही तो लॉकडाउन के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा।
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि राज्य में शादियों में बहुत भीड़ हो रही है और लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में दो लाख 20 हजार आइसोलेशन बेड हैं। फिलबाल 48 फीसदी आईसीयू बेड और 62 फीसदी आइसोलेशन वार्ड भरे हुए हैं। अगर ऐसे ही हालात रहे तो 15 दिन में बेड कम पड़ने लगेंगे। ठाकरे ने आगे कहा कि ऐसी ही स्थिति बनी रही तो लॉकडाउन लगाने से इनकार नहीं कर सकते।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर कोई मुझे बुरा कहता है तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। महामारी हमारी परीक्षा ले रही है। हम रोजाना तीन लाख वैक्सीन दे रहे हैं और हमारी कोशिश इस आंकड़े को रोजाना पांच लाख तक ले जाने की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण के मामले में महाराष्ट्र देश में शीर्ष पर है। राज्य में अभी तक 65 लाख लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।