LOCKDOWN: 2 की ओर अग्रसर, 7 दिनो में 300 पार कोरोना मरीज़
गरियाबंद- ज़िले में तेज़ी से बढ़ता हुआ कोरोना मरीज़ों का ग्राफ़. लाँकडाउन 2 की ओर इशारा कर रहा है। यही स्थिति बनी रही तो प्रशासन को मजबूर हो कर कडे कदम उठाने पड़े पड़ेंगे अभी भी वक्त है संभलने का ज़िले को सम्भालने का वक्त रहते सुरक्षा के उठाए गए कदमों से गरियाबंद ज़िले को कोरोना से कुछ हद तक बचाया जो सकता है, लोगो में लापरवाही का आलम यह है की भीड़ भाड़ वाले इलाक़े में भी बिना मास्क के निश्चित दूरी भी बनाए नहि रख पा रहे है । बे वजह घर से निकल कर इधर उधर घूमने वालों की तादाद भी काफ़ी है . जिसके कारण कोरोना का यह रूप सामने आ रहा है हलात यूँही बने रहे तो कोरोना अपने विकारल रूप में दिखाई पडेगा। ज्ञात हो की कलेक्ट्रेट में दो अधिकारियों के कोरोना पाजिटिव होने के चलते दो 48 घंटो के लिए कलेक्ट्रेट को बंद रखा गया था वही प्रशासन ने दुकानो की खुलने और बंद होने की समय सीमा भी तय कर रखी है..