धमधा:- नगर पंचायत धमधा इलाके में इन दिनों जैसे-जैसे भीषण गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे वैसे नगर में पेयजल की समस्या भी देखने को मिल रही है। जहां एक ओर देखा जाए तो नगर पंचायत धमधा में नल टैक्स के रूप में प्रतिमाह एक निश्चित राशि कर दाताओं द्वारा लिया जाता है किंतु एक ओर देखा जाए तो नगर पंचायत धमधा के अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई उचित कदम इस पेयजल की समस्या को लेकर कोई उचित कदम इस भीषण गर्मी के बावजूद नहीं उठाया जा रहा है जिसको देखते हुए वार्ड वासियों ने नगर पंचायत मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम से ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कहा है कि वार्ड नंबर 12 व 13 में पेयजल की काफी समस्या है जिससे पूरे वार्ड में आम नागरिकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है वार्ड वासियों का यह भी कहना है कि जहां नल व पाइप लाइनें बिछी हुई है वहां जल संरक्षण के लिए टोटी भी नहीं लगाया गया है जिससे कि पूरा पानी का दुरुपयोग भी हो रहा है वार्ड 12 व 13 की ही नहीं पूरे नगर का वही हाल है जिस प्रकार तेजी से गर्मी बढ़ती जा रही है नगर पंचायत का ऐसा सुस्त रवैया कुछ ठीक नहीं है ज्ञापन के माध्यम से यह भी कहा है कि नगर पंचायत धमधा द्वारा इस पर कोई उचित कार्यवाही सात दिवस के भीतर नहीं किए जाने की स्थिति में पूरे वार्ड वासियों द्वारा नगर पंचायत का घेराव कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे ज्ञापन सौंपने वालों में अमित ताम्रकार संदीप ताम्रकार करण ताम्रकार कीर्ति ताम्रकार क्रांति ताम्रकार व अन्य वार्ड वासी उपस्थित थे।