रायपुर। रायपुर। प्रदेश में कोरोना के बड़ते मामले को लेकर जिला प्रशासन सकते में आ गई है। राजधानी रायपुर में 8437 लोग कोरोना के एक्टिव मरीज है, जो देर रात बढ़ सकते है। राजधानी में अब तक 930 लोग संक्रमण की वजह से अपनी जान गवां चुके है। बड़ते संक्रमण के मामले को लेकर रायपुर कलेक्टर ने आदेश जारी किया है।जिसमें जिम, स्विमिंग पुल आगामी आदेश तक बंद करने के आदेश दिए है। साथ ही व्यापारिक संस्थानों और छोटे-बड़े दुकानों को लेकर समय सीमा निर्धारित किये गये है। इस दौरान कोरोना गाइड लेने के नियमों को तोड़ते हुए पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।