जिले के नगर पालिक निगम के रमैया वार्ड क्रमांक 17 से अब तक कुल 72 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रमण की आशंका को देखते जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र स्थिति रमैया वार्ड क 17 को कन्टेंटमेंट जोन घोषित किया गया है। इसमें उत्तर में शुलभ शौचालय के पीछे रास्ते से बलदेव स्टेट तक दक्षिण में हिकमीपारा चौक से अनुपमा टॉकिज चौक तक पूर्व में अनुपमा टॉकिज चौक से दलपत सागर शुलभ शौचालय तक और पश्चिम में हिकमीपारा से बलदेव स्टेट तक क्षेत्र शामिल है।
ALSO READ : CG बड़ी खबर : प्रदेश में यहाँ शराब दुकानें 9 दिन के लिए बंद… आम जनता को नहीं मिलेगा पेट्रोल… 1 बजे तक ही बैंक व पोस्ट आफिस रहेंगे खुले…
कन्टेनमेंट जोन में शासन की गाईडलाईन अनुसार व्यवस्था बनाये रखने हेतु अनुविभागीय दंडाधिकारी जीआर मरकाम को पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। कन्टेनमेंट जोन में प्रवेश अथवा निकास हेतु केवल एक द्वार होगा, जिसमें तैनात पुलिस अधिकारी द्वारा फिजिकल डिस्टेंसिग सुनिश्चित करते हुए मेडिकल इमरजेंसी और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु आवागमन करने वाले सभी व्यक्तियों का विवरण एक रजिस्टर में दर्ज करेंगे।
ALSO READ : बड़ी खबर : कोरोना के बीच घोड़े में मिला ये जानलेवा बैक्टीरिया… मचा हड़कंप… इंजेक्शन देकर मारा गया…
कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी दुकानें, ऑफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त पूरी तरह बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में संलग्न व्यक्ति फिजिकल डिस्टेंसिग तथा सेनिटाईजेशन सुनिश्चित करते हुये कन्टेनमेंट जोन में प्रवेश कर सकेंगें। अन्य किसी भी व्यक्ति को कन्टेनमेंट जोन से बाहर निकलना अथवा अन्दर आना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के साथ ही क्षेत्र के सेनेटाइजेशन की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी गई है।