रायपुर। राजधानी रायपुर में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। हर दिन रिकार्ड टूट रहे हैं, जिसे लेकर आज दूसरे दौर की बड़ी बैठक स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में इस बात के आसार थे कि राजधानी में लाॅक डाउन को लेकर फैसला आ सकता है, लेकिन मीटिंग में फिलहाल लाॅक डाउन को टाल दिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि लाॅक डाउन से फायदा कुछ भी नहीं, उल्टा नुकसान ज्यादा होता है। लिहाजा उन्होंने लाॅक डाउन से पूरी तरह इंकार कर दिया है। वहीं कहा है कि कलेक्टर और निगम आयुक्त इस बात की समीक्षा करेंगे कि राजधानी में मार्केट की टाइमिंग क्या और कैसी होनी चाहिए। इस पर समीक्षा के बाद निर्णय लिया जाएगा और नए शेड्यूल तैयार किए जाएंगे।
भीड़-भाड़ वालों इलाकों के साथ संवेदनशील क्षेत्रों की स्थितियों की भी समीक्षा की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राजधानी में ऐसे इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित किए जा रहे हैं, जहां पर बड़ी तादाद में मरीज मिल रहे हैं। यह भी एक तरह का लाॅक डाउन ही है।
https://www.youtube.com/watch?v=Br4LstSrVkg