रायपुर। पूर्व निर्धारित तिथि के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 15 अप्रैल से 10वीं की बोर्ड (10th BOARD EXAM) परीक्षाएं होनी है। वहीं प्रदेश में कोरोना (CORONA) की वजह से इन दिनों हालात बदतर हो चुके हैं, जिसकी वजह से अब परीक्षाओं (EXAMINATION) को लेकर असमंजस की स्थिति भी बन गई है। प्रदेश के जिलों में लाॅक डाउन का क्रम शुरु हो चुका है, बेमेतरा में लाॅक डाउन (LOCK DOWN) कर दिया गया है, तो 6 अप्रैल से दुर्ग (DURG) भी लाॅक डाउन होने जा रहा है। वहीं राजधानी (CAPITAL) सहित कई और जिलों में भी लाॅक डाउन की संभावना बन चुकी है, जिस पर फैसला आना शेष है।
इस बीच स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने आज वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इसमें कोरोना के हालात में परीक्षार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा पर चर्चा होगी। दुर्ग और बेमेतरा में लॉकडाउन की स्थिति और प्रदेश के दूसरे जिलों में भी लॉकडाउन के हालात पर भी बात होगी। ऐसे में बोर्ड परीक्षा (Board Exam) को लेकर फैसला (Decision) लिया जाएगा।