छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण धीरे-धीरे जन-आंदोलन का रूप लेते जा रहा है। राज्य शासन द्वारा इसके लिए की गई व्यापक व्यवस्था के चलते अब तक1 अप्रैल तक 21 लाख 84 हजार से अधिक लोागों को कोविड वैक्सीन की डोज दी गई है। जिनमें से 45 से अधिक आयु समूह के 13 लाख 48 हजार 981 को पहली डोज दी गई है। भारत सरकार द्वारा टीकाकरण के लिए 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को पात्र किए जाने के बाद प्रदेश में टीका लगवाने वालों की संख्या खासी बढ़ी। जोन क्रमांक 03 अंतर्गत मदर टेरेसा वार्ड 48 मे दो दिवसीय 03 एवं 04 अप्रैल 2021 को नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर के पहले ही दिन वार्डवासियों मे उत्साह का मौहाल दिखा. जिसमें 1:30 बजे तक 150 लोगों ने वैक्सीन लगवा लिया था. पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा जी के द्वारा शिविर मे मास्क, सेनेटाइजर एवं गर्मी से राहत के लिए अमुल छाछ का वितरण किया गया। पार्षद अजीत कुकरेजा ने वार्डवासियों से आग्रह किया कि अपने आप पास के लोगो को जागरूक करे और कोरोना का टीका जरूर लगाएं.. साथ ही अपील किया कि बिना काम घर से ना निकले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं सरकारी गाइडलाइन का पालन करें यह सब आप सब को सुरक्षित रखने के लिए किया जा रहा है इस बात को अपने वार्ड की जनता को समझाने का प्रयास किया। कोरोना जागरूकता के लिए लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया।