बालोद। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर बड़े तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। शुक्रवार देर रात आई मेडिकल बुलेटिन में 32 हजार लोग एक्टिव पाए गये है। इसी बीच बालोद जिला में बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। वही अन्य जिलों से आने वालों पर निगरानी जारी है।
बड़ते कोरोना मरीजों को की संख्या को ध्यान रखते हुए बालोद जिला कलेक्टर ने सवाधानी बरतने के सख्त निर्देश दिए है। सार्वजनिक स्थानों में बिना मास्क के घूम रहे लोगों और अन्य जिलों से आने वाले यात्री वाहनों इको तेजी से जांच की जा रही है। जिन लोगों ने मास्क नहीं पहना है उनके खिलाफ चलानी कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने संचालकों के खिलाफ सीधी कार्रवाई कर रही है।
कोविड के नियमों को शक्ति से पालन करने के लिए राजस्व विभाग ,,नगर पालिका और पुलिस विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। जिले के तमाम चौक चौराहों पर मास्क नहीं लगाने वालों पर भी कार्रवाई करते नजर आ रही है इस दौरान अब तक जिले में कुल 550 से अधिक लोगों पर 80 हजार रुपया की ज्यादा की चलानी कार्यवाही की जा चुकी है