रायपुर। राजधानी के सरोरा में साइकिल चोरी करने वाले एक शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सरोरा का ही निवासी है। आरोपी के गिरफ्तारी के बाद अभी तक 30 साइकिल बरामद की गई है। स्थानीय इलाके में लगभग डेढ़ माह से साईकिल चोरी घटना समाने आ रही थी।
स्थानीय लोगों ने इस बात की शिकायत थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आज नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और 30 साईकिल जप्त की है। चोरी की साईकिल आरोपी स्थानीय लोगों में 500 और 300 रूपए में बेच देता था। चोरी की साईकिल अभी और बढ़ सकती है। आरोपों डीडी नगर और सरोरा के क्षेत्र में साईकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में है।